सिवनी (Seoni News): अवैध गोवंश का परिवहन करते एक ट्रक जप्त 42नग गोवंश जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियो से एक देशी पिस्टल 1 जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जी.डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्री पुरूषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है.
दिनाँक 01.10.2023 को थाना प्रभारी बंडोल व्दारा मुखबिर सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए नेशनल हाईवे 44 मे फिल्टर प्लांट के पास नाकाबंदी कर ट्रक क्र. MP-04- HE-1890 में 42 नग गोवंश बैल को क्रूरता पूर्वक भरकर परिवहन करते पाये जाने से गोवंश व ट्रक को जप्त किया गया है।
आरोपी (1) शब्बीर पिता हबीब खान उम्र 50 साल निवासी पियार बाखन बार्ड 06 सारंगरपुर थाना सारगंपुर जिला राजगढ (2) शाहरूख पिता अलताफ खान उम्र 24 साल निवासी नवीन कालोनी कंरोद भोपाल थाना कंरोद ( 3 ) कल्ला पिता सैयद खान उम्र 40 साल निवासी बार्ड न. 15 नयापुरा गाराईरा मस्जिद के सामने सारंगपुर थाना सारगंपुर (4) उसमान खान पिता मजीद खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुकेन्द्रवाली मोहल्ला बार्ड न. 15 इकलाम मोलाना के मकान के पास सारंगपुर थाना सारगपुर जिला राजगढ गिरफ्तार किया गया है।
दोरान तलाशी के आरोपी शाहरूख पिता अलताफ खान उम्र 24 साल निवासी नवीन कालोनी कंरोद भोपाल थाना कंरोद के कब्जे से एक देशी पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस मिलने पर समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है.
आरोपी गणो के विरूध्द धारा 4, 6, 9, म. प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 6, 7, म.प्र. कृषक उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम, 6(क), 6(ख) (1) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि धारा 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 25, 27 आर्म्स एक्ट धारा-66/192,130 (3) मोटर व्हीकल अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी (1) शब्बीर पिता हबीब खान उम्र 50 साल निवासी पियार बाखन बार्ड 06 सारंगरपुर थाना सारगंपुर जिला राजगढ़ (2) शाहरूख पिता अलताफ खान उम्र 24 साल निवासी नवीन कालोनी कंरोद भोपाल थाना कंरोद (3) कल्ला पिता सैयद खान उम्र 40 साल निवासी बार्ड न. 15 नयापुरा गाराईरा मस्जिद के सामने सारंगपुर थाना सारगंपुर (4) उसमान खान पिता मजीद खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुकेन्द्रवाली मोहल्ला बार्ड न. 15 इकलाम मोलाना के मकान के पास सारंगपुर थाना सारगपुर जिला राजगढ
जप्ती:- 42 नग गोवंश बेल कीमती 2,10,000 रूपये, एक ट्रक क्र. MP-04-HE 1890 कीमती 25,00,000 रूपये, एक
देशी पिस्टल, 1 जिदा कारतूस
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे, सउनि राजेन्द्र नागवंशी, अशोक सेन,प्र. आर. अमर उइके आर. राजेश सरयाम, सतीश पाल, राकेश मार्को, सुधीर डेहरिया, प्रदीप चोधरी, दीपेश रघुवंशी सै. दशाराम भलावी, डायल 100 वाहन चालक यशंवत नामदेव।