Seoni Collector Transfer: मध्यप्रदेश राज्य शासन ने आज 29 जनवरी को एक बार फिर मध्यप्रदेश के कई आईएस अधिकारीयों के तबादले अफसरों को नए पद सौंपने के साथ कर दिए है. इसमें एक नाम सिवनी जिला कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग का भी है. इनका ट्रांसफर बड़वानी किया गया है. अब सिवनी के नए कलेक्टर होंगे (Seoni New Collector Kshtij Singhal) क्षितिज सिंघल.
मध्यप्रदेश शासन ने 29 जनवरी 2023 को ट्रान्सफर की लिस्ट जारी की है। सिवनी जिला कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग (Rahul Haridas Fating) को सिवनी जिले से स्थान्तरित कर बड़वानी कलेक्टर बनाया गया है. अब बड़वानी के नए कलेक्टर (Badwani New Collector Rahul Haridas Fating) होंगे राहुल हरिदास फटिंग
- Advertisement -
सागर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल (Kshtij Singhal) को सिवनी कलेक्टर (Seoni New Collector Kshtij Singhal) बनाया गया है. सिवनी जिले के साथ ही अन्य कई जिलों में आईएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी हुई है जिसे आप नीचे देख सकते है.
View this post on Instagram
- Advertisement -