सिवनी/बरघाट (एस.शुक्ला): बरघाट जनपद के 13 जनपद सदस्यो के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया गया है, जिला कलेक्टर को प्रस्तुत आवेदन पत्र पर उललेख किया गया है कि बरघाट जनपद के मुख्य कार्य पालन अधिकारी द्वारा समस्त जनपद सदस्यो को जनपद के पत्र क्र. कृमाक 973/ज प 2022 के द्वारा अवगत कराया गया था कि दिनांक 05 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को समय पर 12 बजे आजीविका मिशन बरघाट कार्यालय के सभा कक्ष मे शपथ के लिये उपस्थित होना है
सभी जनपद सदस्य दोपहर 12 बजे से शाम 4 30 बजे तक उक्त सभा कक्ष मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बैठे रहे किन्तु उक्त सभा कक्ष मे कोइ भी अधिकारी सभा कक्ष में उपस्थित नही हुआ, ऐसी स्थिति मे बरघाट जनपद के अन्तर्गत 13 जनपद सदस्यो ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया .
कृषि उपज मंडी प्रांगण मे हुआ शपथ समारोह
उल्लेखनीय है कि बरघाट जनपद का अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यो का प्रथम शपथ सम्मिलन बरघाट के कृषि उपज प्रांगण बरघाट मे गौरी शंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हो गया है किन्तु इस स्थल पर बरघाट जनपद के तेरह जनपद सदस्यो ने अपनी उपस्थिति नही दी और न ही शपथ ग्रहण के इस समारोह मे भाग लिया ऐसी स्थिति मे तेरह जनपद सदस्य सम्मिलन से दूर ही रहे
मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने नही कराया अवगत
यहा यह बताना भी लाजिमी है कि बरघाट जनपद के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के द्वारा सम्मिलन की सूचना सभी सदस्यो को दिये जाने के बाद स्थान परिवर्तन की सूचना किसी भी जनपद सदस्य को नही दी गई और यही कारण है कि तेरह जनपद सदस्य सम्मिलन मे उपस्थित होने के लिये बरघाट जनपद के आजीविका मिशन पहुच गये और प्रथम सम्मिलन बरघाट जनपद मे न होकर तेरह जनपद सदस्य की अनुपस्थिति मे कृषि उपज मंडी प्रांगण मे सम्पन्न हो गया
शुरूआत मे ही गलत नीतियो और रीति के कारण यह शपथ सम्मिलन विवादो से घिरा नजर आया जहा कुछ जनपद सदस्यो ने तो खुशी के साथ अतिथियो और जनपद के कर्णधारो के बीच शपथ ली वही तेरह जनपद सदस्य बिना शपथ के बिना खाली हाथ लौट गये इस सम्बंध मे हालाकि जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत। हुआ है अब आगे क्या होता है यह तो समय ही बतायेगा
Recent Comments