सिवनी: केवलारी में मूर्ति विसर्जन तालाब में डूबे व्यक्ति का शव रविवार सुबह मिला

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
1 Min Read

सिवनी। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शनिवार को सुबह से देर रात तक चला। वही विकासखंड केवलारी अंतर्गत केवलारी से 7 किलोमीटर दूर गांव झोला निवासी रामभरोस उर्फ लूला पिता जोगीलाल यादव (50) गांव में विराजे गणपति प्रतिमा विसर्जन करने ग्रामवासियों के साथ शनिवार दोपहर 2 बजे तालाब पहुंचा। जहां शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाब में रामभरोस डूब गया।

तालाब में लगभग 10-12 फीट पानी भरा है। तालाब के बीचो बीच रामभरोस के डूबने से शनिवार को पूरे दिन व रात में तलाशी अभियान में जुटे रहे।

केवलारी थाना प्रभारी किशोर बावनकर ने सैनिक विजेंद्र दुबे व कमलेश शर्मा को इस कार्य के लिए भेजा। जहां रात भर तलाशी अभियान के पश्चात रविवार को सुबह लगभग 8:30 बजे रामभरोस का शव तालाब के बीचो बीच मिला। जिसे बाहर निकाला गया।

रामभरोस का शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *