सिवनी। बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने एवं उक्त टैंगो पर अपने हस्ताक्षर करने के एवज में 30000 रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसे आज मंगलवार को 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा कार्यालय में पकड़ा।
इस मामले में शिवनाथ पिता रामकरण चंद्रवंशी उम्र 38 वर्ष पता ग्राम पिंडरई जिला सिवनी ने लोकायुक्त को शिक्षित की। जिसके आधार पर मंगलवार को आरोपियो का कार्यालयीन कक्ष मध्यप्रदेश सीड निगम कार्यालय सिवनी में आरोपित श्रीमती तृष्णा चौहान सीड इंस्पेक्टर बीज निगम सिवनी को ट्रैप राशि – 20,000 रुपये लेते पकड़ा।
आवेदक तान्या बीज उत्पादक सहकारी समिति में अध्यक्ष के पद पर है। आरोपिया द्वारा बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने एवं उक्त टैंगो पर अपने हस्ताक्षर करने के एवज में 30000 रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसे आज ₹20000 लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा कार्यालय में पकड़ा। इस कार्यवाही में ट्रैप दल सदस्यों में निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षक स्वप्निल दास एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर शामिल थे।