सिवनी: आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसको लेकर मंदिरों एवं शिवालयों में तैयारियां शुरू हो चुकी है।
शिवालयों में रंग-रोगन कर भगवान भोले बाबा की भी साज-सज्जा की जा रही है, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक समितियों द्वारा भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली जा रही है जो कि शहर का भ्रमण करते हुए चौरागढ़ पहुंच रही है जहां बाबा को त्रिशूल अर्पित किए जाएगे।
हर-हर महादेव के नाम से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है, वहीं शहर के मंदिरों में भी आज से महाशिवरात्रि के उत्सव प्रारंभ हो चुके है।
मठ महाकाल समिति मठ मंदिर आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि महाशिवरात्रि में पावन पर्व में 3 दिवसीय भव्यमहोत्सव धूमधाम से आरभ हो गया है। समिति द्वारा 5 मार्च मंगलवार को 12 बजे से रूद्र अभिषेक किया गया, तत्पश्चात महादेव को हल्दी कुमकुम का तिलक लगाया गया, वही 6 मार्च बुधवार को हल्दी की रस्म हजारो महिलाओं व भक्तजनों की उपस्थिति में हुई। 7 मार्च को रात 8 बजे मेहदी की रस्म अदा की जाएगी, जहां भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार होगा।
आगामी 8 मार्च की रात 8 बजे मठ मन्दिर मैदान से से बाबा की बारात नगर भ्रमण के बाद मन्दिर के समीप बने खेत मे पहुंचेगी इस दौरान वर पक्ष की ओर से गणेश मंदिर समिति छिन्दवाड़ा चौक द्वारा भूत प्रेतों के साथ बारात में शामिल भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती व बारातियों का स्वागत करेंगे।
रात 10 बजे माता पार्वती व भगवान भोलेनाथ का प्रतीकत्मक विवाह पूर्ण विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा, इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन समिति ने किया है।
बारात के लिये आकर्षक साज सज्जा, लाइटिंग, भोलेनाथ सौंदर्य रूप झांकी, जस गायन, भोलेनाथ के नाम कीर्तन के साथ अन्य कार्यक्रम होंगे।