सिवनी-स्वर्गीय विनोद राजपूत स्वर्गीय गिरीश अग्रवाल स्वर्गीय जय सनोडिया जी की स्मृति में स्थानीय पीजी कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही है आयोजन समिति के सचिव शुभम राजपूत ने बताया प्रथम मैच देव क्लब एवं साईं फास्ट फूड के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए देवक्लब ने ताबड़तोड़ मनीष चौरसिया की आतिशी पारी की मदद से 176 रन का स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं फास्ट फूड की टीम मात्र 39 रन ही बना सकी इस मैच में मैन ऑफ द मैच मनीष चौरसिया रहे गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप प्रतिष्ठित व्यवसाई अतुल मालू जी एवं थाना प्रभारी बालाघाट ब्रजेश मिश्रा जी उपस्थित रहे
दिन का दूसरा मैच डी एन एस और यलगार क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें हलवा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 143 रन बनाए यलगार की ओर से नीरू ने शानदार 78 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनएस की टीम 125 वन ही बना सकी.
इस मैच में मुख्य अतिथि के रुप में करतार सिंह बघेल जी एवं निरंजन मिश्रा मुनेश कुल्हाड़ी उपस्थित रहे तीसरा मैच देव क्लब और यलगार क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर देव क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों में 149 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यलगार क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 71 रन ही बना सकी इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष चौरसिया रहे
इस मैच में अतिथि के रूप में अजय माना ठाकुर जी अंशुल अवस्थी जी उपस्थित रहे भैरोगंज प्रीमियर लीग के अध्यक्ष एडवोकेट राज गोस्वामी जी ने बताया कि कल दिनाक 2 फरवरी को दिन का पहला मैच – शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं मिंटू 11 के मध्य खेला जाएगा जबकि दिन का दूसरा मैच एसएससी ओए के मध्य खेला जाएगा
जबकि तीसरा एवं अंतिम मुकाबला दोनों ही टीमों के विजेता टीमों के मध्य खेला जाएगा आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी बंटू ठाकुर एवं मुनेश कुल्हाडे द्वारा बताया गया की वेटरन्स वर्ग के दो मुकाबले हेल्थ इलेवन वर्सेस गजानंद स्पोर्टिंग क्लब एवं दूसरा मुकाबला राजपूताना व वर्सेस पैंथर क्रिकेट क्लब के मध्य सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा
BPL परिवार ने खेल प्रेमी बंधुओं का मंच पर भव्य स्वागत किया और उज्जवल भविष्य कीV शुभकामनाएं दी ।
बंटू ठाकुर और भुनेश कुल्हाड़े
मीडिया प्रभारी भैरोगंज प्रीमियम लीग
BPL-3
Recent Comments