मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 3 नग गौवंश सहित 2 गिरफ्तार
सिवनी : जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम रागादेही में आज 6 मार्च की दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी की एक लाल ऑटो में गौवंश का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
डुंडा सिवनी थाना प्रभारी अमित दानी के मार्गदर्शन में थाने में पदस्थ ए एस आई जी एस राजपूत,एस आई सदानंद गोंदेवर एवं आरक्षक रोहित ने ऑटो को घेराबंदी कर पकड़ा जहा ऑटो क्रमांक MP22 L 0455 में एक नग गाय , एक नग बैल व एक बछिया पाई गई।
घतना स्थल से दो आरोपी रवि पिता सुरेश डेहरिया उम्र 29 निवासी नरेला एवं राजा पिता गणेश तेकाम उम्र 23 नरेला को गिरफ़तार कर लिया गया है ,पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने बताया कि वे गौवंश लेकर ग्राम बोरी थाना बरघाट निवासी सद्दाम के पास ले जा रहे थे,
डूंडा सिवनी पुलिस की टीम सद्दाम की तलाश में हे वही दोनों ही आरोपियों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध नियंम एवं पशु क़ुर्रऱता के तहत प्रकरण दर्ज उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।