सिवनी: कार्यपालन यंत्री पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन द्वारा बताया गया है कि पेंच व्यपवर्तन परियोजना अंतर्गत निर्मित पेंच बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के कारण बांध का जल स्तर निर्धारित स्तर पर पहुच चुका है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। अत: बांध का निर्धारित स्तर बनाये रखने हेतु वर्षा के दौरान समय – समय पर किसी भी वक्त बांध के मुख्य द्वार खोले एवं बंद किये जावेंगे। जिससे पेंच नदी में पानी का बहाव एवं जल स्तर में बढोतरी होगी।
अत: सूचित कर निवेदन किया जाता है कि वर्षा ऋतु समाप्त होने तक बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासी कृपया नदी तटों एवं तल के पास न जाये, मवेशी, मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तु न रखे एवं सतर्क रहें, ताकि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति न होने पाये