Seoni News: लखनादौन के समीप मढ़ई गांव में सोमवार की सुबह एक चलते हुए कंटेनर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई।
आग लगते ही चालक और परिचालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
पुलिस ने बताया कि यह कंटेनर दिल्ली से विजयवाड़ा की ओर पार्सल लेकर जा रहा था और मढ़ई के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से उसमें आग लग गई।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक में लगी आग इतनी भीषण थी कि लखनादौन से दो दमकल गाड़ियां मंगवानी पड़ीं।
आग बुझाने के दौरान पानी खत्म हो गया, जिसके बाद दमकल गाड़ियां वापस लखनादौन जाकर पानी भरकर लौटीं और फिर आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में बड़ी मात्रा में पार्सल जल गए और कंटेनर का आधा हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया।