सिवनी: मकान मालिकों पर होगी कार्यवाही! 05 अक्टूबर तक किरायदारों की सूची पुलिस तक पहुचाएं – SEONI S.P. KUMAR PRATEEK

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
1 Min Read
Seoni SP Kumar Prateek | सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक

सिवनी: सिवनी के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत मकान मालिक जिनका यह कर्तव्य है कि उनके यहां किराए के रूप में निवास करने वाले किरायेदारों की जानकारी संबंधित थाना / चौकी को प्रदाय करें।

प्राय: यह देखने में आ रहा है कि मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों की जानकारी नियमित रूप से थाना/चौकी में नहीं दी जा रही है जिससे जिले के बाहर से आकर रुकने वाले लोग बिना जाँच/सूचना के रुक रहे है, जिनमें से कई लोग आपराधिक प्रवृत्ति के होकर सिवनी जिले के अंतर्गत अपराध कारित करते है ।

अतः पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा जिले के समस्त मकान मालिकों से अपील की जाती है कि दिनांक 05/10/2021 तक उनके यहाँ निवास करने वाले समस्त किरायेदारों की जानकारी संबंधित थाना/चौकी में प्रदाय करें।

जानकारी उक्त अवधि में प्रदाय न करने पर मकान मालिकों के विरुद्ध दिनांक 06/10/2021 से वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

प्रत्येक माह की 5 तारीख तक किरायेदारों की अद्यतन जानकारी मकान मालिको द्वारा थाना/चौकी में जमा करायी जावे।

इसी प्रकार होटल, लॉज, धर्मशाला के संचालक अपने यहाँ रुकने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन थाना/ चौकी में जमा करावे ।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *