Home » सिवनी » सिवनी: ढीमरी मोहल्ले में सिरफिरे लड़के ने एक लड़की को मारा चाकू, इलाज जारी

सिवनी: ढीमरी मोहल्ले में सिरफिरे लड़के ने एक लड़की को मारा चाकू, इलाज जारी

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, June 19, 2023 1:21 PM

Seoni-Chaku-News
Seoni News: सिवनी: ढीमरी मोहल्ले में सरफिरे लड़के ने एक लड़की को मारा चाकू, इलाज जारी
Google News
Follow Us

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ढीमरी/ दादू मोहल्ले में आज सुबह सुबह दिन दहाड़े एक युवती पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया . समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंदबर्री निवासी युवती रोज ही अपनी जॉब के लिए सिवनी आना जाना करती है.

आज सोमवार 19 जून की सुबह युवती रोजाना की तरह जॉब के लिए जा रही थी उसी समय ढीमरी मोहल्ले में बरघाट नाका निवासी एक सरफिरे युवक ने मेडिकल स्टोर के सामने युवती पर चाकू से हमला कर दिया.

इस घटना में युवती को चाकू गले में और हाथ में लगा है. युवती को चाकू लगते ही युवती तुरंत ही लहूलुहान हो गई. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज शुरू हो चुका है.

समाचार लिखे जानर तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि अभी तक चाकू मारने वाले सरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या नहीं. परंतु सूत्र बता रहे हैं यह युवक, घायल युवती को परेशान करता था और बरघाट नाके का रहने वाला है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment