Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीएक ओर रिश्वतखोर पटवारी को हुई सजा, भेजा गया जेल

एक ओर रिश्वतखोर पटवारी को हुई सजा, भेजा गया जेल

rishwat khol patwari

सिवनी- जिला अदालत ने आज फिर एक रिश्वत खोर पटवारी को दोषी पाते हुये सजा सुनाई है । मामले के बारे मीडिया सेल प्रभारी मनोज सैयाम ने बताया कि प्रार्थी संतराम परते पिता विश्राम परते उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम सागर (ढुलबजा) तहशील छपारा को उसके ससुर ने कुछ जमीन दान में दी थी । उस जमीन पर उसे इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिये 75 हजार रुपये सेक्शन हुआ है । उक्त योजना के तहत उस जमीन का नक्शा खसरा की आवश्यकता पड रही थी । उस छेत्र का हल्का नंबर 24/32 का तत्कालीन पटवारी दिनेश पिता भादूलाल वाड़ीवा , निवासी कुम्हारी मोहहला , मंगलीपेठ सिवनी , जिला सिवनी, के द्वारा नक्शा खसरा नही दे रहा था और खसरा देने के लिए 2000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था । जिसकी शिकायत संतराम ने लोकायुक्त पुलिस जबलपुर को की थी ।

जिस पर दिनांक 01-06-2015 को पटवारी दिनेश वाड़ीवा के द्वारा प्रार्थी संतराम से 1000 रुपये लेते हुये रँगे हाथ पकड़ा था ।और समस्त कार्यवाही कर पटवारी के विरुद्ध चालान प्रस्तुत किया था । जिसकी सुनवाई – श्रीमान – राजऋषि श्रीवास्तव ( विशेष न्यायाधीश भष्ट्राचार अधिनियम ) की न्यायालय में विचारण में किया गया । जिसमें शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक- श्रीमती दीपा मर्सकोले ,जिला अभियोजन अधिकारी के द्वारा साक्ष्य और तर्क प्रस्तुत किये गये। जिस पर माननीय न्यायालय ने आरोपी पटवारी को दोषी पाते हुए धारा-07 में 03- वर्ष एवं 5000 रुपये जुर्माना तथा धारा-13 (1) डी0 भष्ट्राचार अधिनयम में 04- वर्ष एवं 5000 रुपये जुर्माना से दण्डित करने की सजा दिनांक 30-04-19 को सुनाई है ।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News