Seoni Lockdown News: सिवनी में 5 दिनों का लॉकडाउन के लिए विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जारी किया वीडियो

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
5 Min Read

सिवनी: “सिवनी में 5 दिनों का लॉकडाउन के लिए विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जारी किया विडियो” पूरे देश के साथ साथ अब हमारे प्रदेश और जिले में भी ज्कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है, यह कोरोना वायरस की बढती लहर अच्छा संकेत नहीं दे रही है. महाराष्ट्र के हालत ललगातार ही खराब होते जा रहे है. लगातार बढती कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ने सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों की चिंता भी बढ़ा दी है.

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर जिले से सामने आ रहे है हालाँकि प्रदेश सरकार लगातार ही संक्रमंद से बचने के लिए कदम उठाती दिख रही है, परन्तु यह कहना भी गलत नही होगा कि जब तक जनता खुद सावधानी नहीं बरतेगी इस वायरस से छुटकारा पाना आसान नहीं होगा

सिवनी जिले में 5 दिनों का लॉकडाउन!

आज सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा जारी किया गया एक वीडियो सामने आया है जिसमे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन सिवनी जिले की जनता से 05 दिनों के लॉकडाउन की अपील करते दिखाई दे रहे है. आप वीडियो नीचे देख सकते है, वीडियो में दिनेशराय मुनमुन कहते है कि यदि हम स्वेक्षा से 5 दिनों का लॉकडाउन लगाते है तो जरूर कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोड़ने में सफलता मिलेगी

महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश आने-जाने वाली बसों पर 30 अप्रैल तक रहेगी रोक

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश आने-जाने वाली बसों पर रोक 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले यह रोक 30 मार्च तक के लिए लगाई गई थी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में की है।

वीडियो में मुख्यमंत्री ने कहा कि रंग पंचमी पर भी कोई जुलूस या चल समारोह नहीं होगा क्योंकि यदि इसकी अनुमति दी गई तो वह घातक होगी। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां कड़ाई की जरूरत होगी वहां और कड़ाई की जाएगी।

इंदौर में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 643 नये मामले, एक की मौत भी हुई

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां 15 फरवरी के बाद से कोरोना के नये मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 643 नये मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 69 हजार 671 और मृतकों की संख्या 960 हो गई है।

इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाड़रिया ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार देर रात 3689 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 643 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

जबलपुर में कोरोना वायरस के 161 नये मामले, एक की मौत

मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 161 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 19,005 और मृतकों की संख्या 265 हो गई है।

जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि मंगलवार देर रात वायरोलॉजी लैब द्वारा 1728 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 161 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 19 हजार 005 हो गई है। वहीं, अस्पताल में उपचाररत एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 265 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में जिले में 99 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

इन्हें मिलाकर अब तक जबलपुर में 17 हजार 506 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 92.11 है। जिले में अब सक्रिय मरीज 1234 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।

सिवनी जिले की और ख़बरें

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *