सेक्टर आफिसर मेघसिंह यादव निलंबित
सिवनी / लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत सिवनी जिले के विधानसभा क्षेत्र 117 लखनादौन के सेक्टर क्रमांक 8 सनाईडोंगरी हेतु सेक्टर आफिसर के रूप मे नियुक्त प्रक्षेत्र प्रबंधक राज्य बीज निगम श्री मेघसिंह यादव को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
विधिवत दिशा-निर्देशों के बावजूद श्री यादव 29 अप्रैल को मतदान समाप्ति उपरांत मौके पर श्री यादव अनुपस्थित रहे तथा उनका पता लगाने पर श्री यादव सेक्टर आफीसर अपने घर पर पाये गये। सेक्टर आफीसर की हैसियत से लोकसभा निर्वाचन 2019 को गंभीरता से न लेने तथा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति जानबूझकर उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही बरती गयी | निलंबन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सिवनी नियत किया गया है।