डॉ. भुपेन्द्र सिंग की स्मृति में आयोजित सिवनी प्रिमियर लीग SPL प्रतियोगिता के चौथे दिन आज भी तीन मुकाबले खेले गए आज का पहला मुकाबला सुबह 11 बजे से पेंथर क्लब ओर साई क्लब के मध्य खेला गया जिसमें निर्धारित 12 ओवर में पेंथर क्लब ने 169 का स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने उतरी साईं फास्ट मात्र 85 रनों पर आ आउट हो गई और मैच पेंथर क्लब ने84 रनों से जीत लिया पेंथर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए डाक्टर संदीप उपाध्याय ने 7 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए वही उनका साथ दे रहे टीनू पन्द्रे ने लगातार 5 छक्के लगाकर व्यक्तिगत 48 रन बनाए दोनों ही खिलाड़ियों ने आतिशी वल्लेबाज़ी कर दर्शको से खचाखच भरा मिशन ग्राउंड में खूब वाहवाही लूटा आज के पहले मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे मिशन स्कूल प्रचार्य श्री अजय ढबले सर और अमर बी सिंग सर पेंथर क्लब के संरक्षक अरुण यादव ने आयोजन को खूब सरहाया।
आज का दूसरा मैच1 बजे सिवनी की जानीमानी शख्शियत दीवान शायद अली मोनू खान पत्रकार जितेंद्र सिंग ठाकुर और गुड्डू श्रीवास के मुख्य अतिथ में हुआ दूसरा मैच आज़ाद क्लब और यलगार क्लब के बीच हुआ यलगार ने पहले वल्लेबाज़ी कर मात्र 8 ओवर में अपने सभी विकेट गिरकर 61 रन ही बना पाई इस टारगेट को आज़ाद क्लब ने 3 विकेट खो कर 6 ओवर में ही बना लिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच आज़ाद ओर पेंथर क्लब के मध्य खेला गया पेंथर ने निर्धारित 12 ओवर में 146 रन बनाए जिसके मुकाबले में आज़ाद क्लब ने अपने सभी विकट खोकर मात्र 91 रन ही बना पाई पैंथर क्लब के गेंदबाज़ संदीप और टीनू ने 4,4 विकेट लिये ओर अपनी शानदार गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया संदीप ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 3 विकेट लेकर आज़ाद टीम के बल्लेबाजो के कन्धे झुका दिए और आज़ाद क्लब के खेमे में खलबली मचा दी इस मैच को पेंथर क्लब ने 56 रनों से जीत लिया आज के तीसरे मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव पवार जी महामंत्री युवराज राहंगडाले आज़ाद क्लब अध्यक्ष मुमताज़ अली राष्ट्रपति अवार्ड विजेता छिददी मसाब उपस्थित थे सभी अतिथियों का सम्मान आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर गुड्डू सचिव आसिफ पटेल उपाध्यक्ष ज़ुएब् खान विपिन शर्मा अभिराज अमित यादव ने फूलमाला पहनाकर किया ।
अभीतक प्रतियोगिता में सफल निर्णायक की भूमिका निभा रहे राकेश जैन बाबू जी अशफ़ाक़ खान रजिस्टर्ड एम्पायर mpca और छिन्दवाड़ा जिले से आए दीपक यादव के सभी निर्णयों को सभी क्लब ओर क्रिकेट के जानकारों द्वारा खूब सरहाया जा रहा है वही माइक में कामेंट्रेटर भूमिका निभा रहे क़ाबिज़ खान विपिन शर्मा अश्विन लगातार अपना योगदान बरकरार रखे हुए है।
आयोजन समिती के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर और संयोजक क़ाबिज़ खान ने जानकारी दी कि Spl के कल 5 वे दिन चार मैच खेले जाएंगे सुबह 8 बजे से पहला मैच सदभवना प्रतियोगिता के तहत नेकी की दीवार और सिवनी पुलिस के मध्य खेल जाएगा दूसरा मैच साढे 10 बजे बुलट राजा और पुलिस बॉयज के मध्य वही तीसरा मैच देव क्लब और विल्स 11 के मध्य 1 बजे से खेला जाएगा प्रतियोगिता का अंतिम ओर चौथा मुकाबला शाम 3 बजे खेला जाएगा।।