सिवनी- मध्यप्रदेश की सबसे बडी ग्राम पचाय्यत छपारा में आज सुबह जिला पंचायत सीईओ के निर्देश अनुसार सचिव एवम पंचायत इंस्पेक्टर की उपस्थिति में सभी 20 पचो ने सरपंच पद के लिये खडी श्रीमती सोनाबाई एवम ममता के लिये मतदान किया जहाँ मतगणना में सोनाबाई ने 16 मत लेकर सरपंच पद का चुनाव जीता, जबकि ममता को मात्र 6 मत मिले, ज्ञात हो इससे पूर्व भरस्टाचार के आरोप में पूर्व सरपंच पूनम सैयाम को जिला पंचायत सीईओ सिवनी द्वारा पद से हटा दिया गया था