सिवनी- मुख्यलय से नेशनल हाईवे 7 पर छिंदवाड़ा बाईपास पर बने ब्रिज पर आज 2 अक्टूम्बर की सुबह करीब 5:30 बजे के पूर्व एक अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र करीब 30 – 35 वर्ष का सड़क दुर्घटना में किसी अज्ञात भारी वाहन से टकराने के कारण मृत्यु हो गई ।
मृतक के शरीर पर लाइट ब्लू कलर की टी-शर्ट , ब्लैक कलर का लोअर और चप्पल हैं। दुर्घटना में मृतक के सिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है ,थाना कोतवाली में मर्ग कायम करके शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय के मरचूरी रखवाया गया है। दुर्घटना में मृत अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है , मृतक एफसीआई गोदाम के पास मंगलीपेठ सिवनी में रहने वाले श्री दशरथ सनोडिया का छोटा भाई रोहित सनोडिया है जो मूलतः छिंदवाड़ा के ग्राम खमरिया खुर्द का रहने वाला है जो सिवनी के शिवम कालेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था और रोजाना की तरह आज भी सुबह 4:00- 4:15 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए हाईवे पर जा रहा था जो अज्ञात वाहन की टक्कर से रोहित सनोडिया की मृत्यु होना पाया गया है।