Home » सिवनी » हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

सिवनी 26.जनवरी.18/संपूर्ण भारत वर्ष के साथ-साथ सिवनी जिले में भी 69 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त शासकीय-अर्द्धशासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय सिवनी का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम ग्राउन्ड में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड  द्वारा ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली गई और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन किया। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड  ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवम अपर कलेक्टर श्री व्ही पी द्विवेदी के साथ खुली जीप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया एवं आकाश में शान्ति व  खुशी के प्रतिक गुब्बारे छोडे गये।

समारोह में पुलिस बल के बैन्ड  की धुन के साथ क्रमश तीन हर्ष फायर किये गये तथा परेड कमाण्डर श्री सुनील नागवंशी के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी ली। परेड में एस.ए.एफ., एन.सी.सी. वनविभाग, स्काउड गाइड व शौर्यदल की टुकडियों सहित कुल 24  प्लाटून शामिल थी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के शहीद जवानों के परिजनों एवम लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा श्रीफल एवं शाल से किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार

गणतंत्र दिवस समारोह में सर्वप्रथम लगभग 1037 स्कूलीय छात्र-छात्राओं पी.टी का प्रदर्शन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्ति को प्रेरित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जिसमे कु. पल्लवी द्वारा प्रस्तुत किया गया ‘जय जवान जय किसान’ देश भक्ति गीत ने सभी का मन मोह लिया तथा जनजातीय विभाग छात्र छात्राओं द्वारा कारगिल युध्द में केंद्रित प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्रों, उत्कृट कार्य के लिये पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों,सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्कूलों के प्राध्यापक एवं प्राचार्य  को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

विभागों द्वारा किया गया झाकियों का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व प्रदेश की प्रगति से संबंधित झाकियों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निकाली झांकी को प्रथम स्थान दिया गया ।इस विदेश अध्ययन योजना का प्रदर्शन किया गया था। उसी प्रकार द्वितीय स्थान शिक्षा  विभाग की झांकी को ‘जादू नही विज्ञान है’ थीम पर दिया गया  व तृतीय पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन,सिवनी विधायक श्री दिनेश राय, नपाध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी , अपर कलेक्टर श्री  व्ही पी द्विवेदी  के साथ-साथ पार्षदगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार बन्धु, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। क्र 145

मरझोर में आयोजित विशेष भोज में सम्मिलित हुए कलेक्टर एवं विधायक

 सिवनी 26.जनवरी.18/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत उन्नयन शाला मरझोर में आयोजित विशेष भोज में जिला कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर श्री व्ही पी द्विवेदी के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। भोज में खीर एवं पुडी विशेष रूप से शामिल किए गए थे। क्र 146

30 जनवरी को दिया जायेगा मद्य निषेध का संकल्प

सिवनी 26 जनवरी.18/ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा। दस आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढती हुई मदिरापान एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थ/द्रव्य के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम व दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशा छोडने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसी के साथ स्वेच्छ से मादक पदार्थ/द्रव्यों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी किया जायेगा।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook