भारत माता की आरती में शामिल हुए जागरूक नागरिक
सिवनी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा चौक स्थित गणेश मंदिर में सायंकाल 07 बजे भारत माता की आरती का भव्य आयोजन धर्मजागरण विभाग सिवनी नगर द्वारा किया गया ,
जहाँ सवर्प्रथम माँ भारती एवम स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर फूल माता अर्पित की गई ,जिसके बाद आयोजन के प्रमुख वक्ता के के चतुर्वेदी ने अखण्ड भारत के इतिहास पर अपने सार गर्भित विचार व्यक्त किये, उन्होंने कहा कि हमे जाति के आधार पर बाट कर विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसे हम सभी को समझना होगा,
अग्रेजो द्वारा लिखे इतिहास पर तीखा प्रहार करते हुए बताया कि इंग्लैंड से लेखकों ने हमारा इतिहास बिना जानकरी के लिखा है,जिसे हमें बदलना होगा,असल तथ्य हमसे छुपाए गए है,जो वीभन्न वाचनालयों में उपलब्ध किताबो में लिखा हुआ है, भारत माता के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्र जीवन में एकात्मभाव का जन जागरण करने हेतु इस आयोजन में भारत के नक्से को दीपों से प्रज्वलित किया गया,वही सगीतमय भारत माता की महा आरती में हजारो महिलाओं ,पुरषो ,युवकों सहित नगर के गण मान्य नागरिको ने भारत माता की आरती उतारी ।
उपरोक्त कार्यकरणआयोजक धर्मजागरण विभाग सिवनी नगर द्वारा आयोजित किया गया था,जिसे सफल बनाने में राजा गढ़ेवाल नगर प्रचारक,अशोक बघेल जिला कार्यवाहक,दीपक रघुवंशी नगर कार्यवाहक,व रास्ट्र सेविका समिती प्रमुख किरण गोरे का सहयोग रहा ।
वही नगर के उपनगरीय डूंडा सिवनी के आज 26 जनवरी की रात 8 बजे भारत माता की आरती आयोजित हुई जहाँ मुख्य वक्ता राजा गढ़ेवाल रहे,जबकि आयोजन में प्रमुख रूप से शेलेंद्र बिसेन जिला शारीरिक प्रमुख, व विनोद जी जिला सम्पर्क प्रमुख रहे,
दोनो ही आयोजनों को सफलता पूर्वक आयोजित करने में अधिवक्ता अजय अवस्थी, डॉक्टर अमित सोंगोटिया,पीयूष अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा ।