रेलवे समाचार: रीवा से इतवारी के बीच व्हाया नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाडा ट्रेन का टाइम टेबल जारी, जाने पूरी डिटेल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

rail-Time-Table-News

Seoni Train Time Table News: रीवा से इतवारी के बीच कल से शुरू होने वाली ट्रेन का टाइम टेबल जारी, कल यानी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी रीवा से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

रीवा से निकलकर सतना मैहर कटनी जबलपुर कच्चापुरा नैनपुर सिवनी चौरई छिंदवाडा सौंसर सावनेर होते हुए इतवारी पहुँचने वाली सवारी गाडी 01756 (One Way).

11756 (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) और 11755 (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार) का पूरा टाइम टेबल रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है.

सिर्फ 24 अप्रैल को चलेगी हरी झंडी दिखाने वाली ट्रेन

जारी टाइम टेबल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने वाली ट्रेन जो रीवा से 24 अप्रैल को निकलकर इतवारी जाने वाली 01756 दोपहर 12:10 पर रीवा से निकलेगी. सतना 01:05 पर पहुंचेगी. मैहर 01:38 पर पहुंचेगी. कटनी 02:30 पर पहुंचेगी. जबलपुर 04:00 पर पहुंचेगी कच्चापुरा (NO HALT) नैनपुर 07:50 पर पहुंचेगी. सिवनी 09:25 पर पहुंचेगी. चौरई 09:58 पर पहुंचेगी. छिंदवाडा 10:55 पर पहुंचेगी. सौंसर रात्री 12:30 पर पहुंचेगी. सावनेर रात्री 01:30 पर पहुंचेगी. होते हुए इतवारी रात्री 02:10 पर पहुंचेगी.

27 अप्रैल से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी 11756 REWA ITR EXP

वहीँ ट्रेन 11756 (Rewa ITR EXP) जो सप्ताह में 4 दिन चलेगी (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) वह ट्रेन रीवा से शाम 05:20 पर निकलेगी. सतना शाम 06:15 पर पहुंचेगी. मैहर शाम 06:45 पर पहुंचेगी. कटनी शाम 07:40 पर पहुंचेगी. जबलपुर रात्री 09:40 पर पहुंचेगी.कच्चापुरा (NO HALT). नैनपुर रात्री 02:05 पर पहुंचेगी. सिवनी रात्री 03:39 पर पहुंचेगी. चौरई रात्री 04:12 पर पहुंचेगी. छिंदवाडा सुबह 05:15 पहुंचेगी. सौंसर सुबह 06:52 पर पहुंचेगी. सावनेर सुबह 07:24 पर पहुंचेगी. होते हुए इतवारी सुबह 08:40 पर पहुंचेगी.

26 अप्रैल से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार को चलेगी 11755 ITR REWA EXP

वहीँ ट्रेन 11755 (ITR REWA EXP) जो सप्ताह में 4 दिन चलेगी (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार) वह ट्रेन इतवारी से शाम 05:30 पर निकलेगी. सावनेर शाम 06:30 पर पहुंचेगी. सौंसर शाम 06:33 पर पहुंचेगी. छिंदवाडा शाम 08:30 पर पहुंचेगी. चौरई रात्री 09:32 पर पहुंचेगी. सिवनी रात्री 10:02 पर पहुंचेगी. नैनपुर रात्री 11:31 पर पहुंचेगी. कच्चापुरा (NO HALT). जबलपुर सुबह 04:05 पर पहुंचेगी. कटनी सुबह 05:25 पर पहुंचेगी. मैहर सुबह 06:22 पहुंचेगी. सतना सुबह 07:10 पर पहुंचेगी. रीवा सुबह 08:20 पर पहुंचेगी.

Web Title: Railway news: Rewa to Itwari via Nainpur, Seoni, Chourai, Chhindwara train time table released, know full details

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment