समय में चिकित्सालय न पहुंचने पर कुल 37 कर्मचारियों के आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश
सिवनी । 17 मई को डॉ. एम.एस. धर्डे जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी का सुबह 8 बजे से 10 बजे तक औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण में मेट्रन, इंचार्ज सिस्टर एवं स्टाफनर्स को अपने ड्यूटी समय से लगभग आधा घंटा विलंब से आना पाया गया। जिसके कारण अनुपस्थित 37 कर्मचारियों को आधे दिन का वेतन काटा गया है।
जिसमें श्रीमति कुसुम चावला मेट्रन, श्रीमति शशि जायसवाल मेट्रन, कु. मुन्नी कोरी नर्सिंग सिस्टर, स्टॉफ नर्स सरस्वती खोब्रागडे, दर्शना खान, ऐम चौबे, सरोज तिलगाम, प्रीती मर्सकोले, साधना बघेल, हिमलता राहंगडाले, एम. चेट्टी, संगीता अहाके, भानूप्रिया सोनी, रश्मि डेहरिया, योगिता अगासे, एच. नागा, अल्पा कापसेकर, अनिता कोमलवार, तुलसी गुरंग, सरोज डेहरिया, रीना बिसेन, स्वीति नागदौने, दीप्ति बारसकर, सरस्वती खोब्रागड़े, प्रीति टेकाम, प्रतिभा मरकाम, अंजुम परवीन, प्रीति बघेल, ज्योति सार्वे, अनुकंपा अख्तर, ए.जे. मसीह, संगीता अहाके, मालती साहू, ओम मालवी, स्टाफ नर्स पूर्णिमा श्रीवास सहित स्वीपर सुनीता नाविक एवं मनोज करोसिया के आधा दिन का वेतन काटा गया है |