एनआरसी में दर्ज बच्चों के वजन में विशेष बढ़ोत्तरी न होने पर बीएमओ सहित अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी
सिवनी – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर के दिनांक 13 मई 2019 को निरीक्षण में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु एनआरसी में दर्ज किए गए बच्चों की ग्रेडिंग तथा उपचार प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा 13 दिन से एनआरसी में भर्ती बच्चों के वजन में कोई विशेष बढ़ोत्तरी न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एनआरसी से संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसी तरह घंसौर चिकित्सालय में पर्याप्त साफ-सफाई न होने, वार्ड में कूलर आदि की व्यवस्था न होने पर बीएमओ श्री ब्रजेन्द्र चौधरी को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिवस के अंदर सुधार लाने के निर्देश दिए।