सिवनी- जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के लिये आज हुए मतदान में कुल 477 अधिवक्ताओ ने मत का उपयोग किया।
3 बजे तक हुए मतदान के बाद शाम 7 बजे मतगणना समाप्त होते ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु रूददेव राहंगडाले मत विजयी रहे जिन्हें कुल
192
मत मिले जबकि अशिवन चोरिसिया को
145
तथा रवि गोल्हनी को 136 मत प्राप्त हुए।
वही उपाध्यक्ष हेतु अरुण बिसेन 217 मत लेकर जीत गए जबकि रितेश आहूजा को 125 व अवधेश अवस्थी को 80 मत ही मिल पाए।
सचिव पद पर युवा राजेश गिरी गोस्वामी ने विजय श्री हासिल कर ली है,उन्हें 297 मत मिले जबकि जयदीप बेस 167 वोट ही ले सके, वही अन्य प्रत्याशी धनंजय पाठक को 10 मतों से संतुस्ट होना पड़ा,
सहसचिव पद पर दो अधिवक्ता चुनाव मैदान में थे जहा नजदीकी मुकाबले में रवि सोनी ने 3 मत ज्यादा ले कर अर्जुन बघेल को परस्त किया,रवि को 240 व अर्जुन बघेल को 237 मत मिले ।
कोषाध्यक्ष पद के लिये 4 अधिवक्ता मेदान में थे जहा युवा महेश लारोकार ने 174 वोट लेकर विजय हासिल कर ली वही मुकेश बघेल को 149,विमल काकोटिया को 105 व लक्छमीकांत बघेल को 40 वोट ही मिल सके।
कार्यकारणी के 5 पद हेतु 8 अधिवक्ता मेदान में थे जहा महिलाओ ने बाजी मारते हुए तीन पद हासिल किए।
श्वेता सूर्यवंशी को 292,कंचन सोनी को 290,व शशिबाला डहेरिया को 223 मत मिले वही अन्य दो कार्यकारणी सदस्य मनोज कनोजिया 168 मत व सन्तोष चौधरी 172 मत लेकर निर्वचित हो गए।
मतदान को सफल ,शांतिपूर्ण व नियम अनुसार सम्पन्न करवाने में का सहयोग रहा है।