सिवनी-केवलारी जनपद पंचायत में किस तरह अधिकारी जनता के टेक्स से एकत्र राशि का दुरूपयोग कर रहे हे उसका एक बड़ा प्रमाण उस समय मिला जब आचार पूड़ी का के लिये एक लाख बीस हजार रूपये एक रेस्टोरेंट सचालक को भुगतान किये गये। जनता की गाढ़ी कमाई का खुला दुरुपयोग कर रहे केवलारी जनपद पंचायत सीईओ विनोद मारवी जी सिर्फ एक पैकेट आचार पूड़ी का 100 रुपयों के हिसाब से कर दिया।
जबकि उक्त रेस्टारेंट का ना ही टीन /जीएसटी नंबर है इसके बाद भी जनपद सीईओ द्वारा 1200 आचार पूड़ी के पैकेट का भुगतान नियमो को ताक पर रख किया गया है इस मामले पर जनपद पंचायत केवलारी के निर्वचित जन प्रति निधि भी मौन है।