सिवनी- जिले के नामचीन प्राइवेट स्कूलों में शामिल सेन्ट फ्रांसिस स्कुल में आज अभिभावक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संस्था की प्रिंसिपल जैनी फ्रांसिस को एक ज्ञापन सौपा,
सोंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि क्लास 3 री तक के बच्चो के अध्ययन का समय परिवर्तन किया जाये,
वही प्रबधन से पालको ने निवेदन किया है कि क्लास 3 री तक के बच्चो के पालको को क्लास रूम तक जाने की अनुमति दी जाये ताकि वो अपने मासूम बच्चो की पढ़ाई,क्लास रूम के वातावरण से अवगत हो सके।
स्कुल में कार्यरत महिला शिक्षकों द्वारा बच्चों को क्लास रूम में अपमानित करने,दंड के रूप में नीचे बैठाकर अध्यनन करवाने ,छड़ी का उपयोग करने पर पालको में रोष व्यक्त करते हुए मांग की हे यदि पालक शिकायत करते है तो ऊक्त कार्य करने वाले शिक्षक या शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
इसके अलावा बच्चो को क्लास के दौरान बाथरूम हेतु वाश रूम ना जाने देने का मुद्दा भी उठाया गया ,पालको ने कहा कि ये कृत्य आमनविय है।
स्कुल में पेयजल की समस्या हल करने,सी सी टी वी कैमरे दुरस्त करने का निवेदन भी ज्ञापन में किया गया है जबकि प्रबधन ने ये भी अनुरोध किया गया कि बच्चो की सुरक्षा हेतु पर्यापत इंतेजाम किया जाय।
मालूम हो ऊक्त नाम चीन स्कुल मनमानी फ़ीस लेने,बच्चो पर अनाव्यश्क दवाब बनाने के मामलो के लेकर चर्चाओं में रहा है।
पहली बार पालक एक जुट दिखाई दे रहे है देखना यह है कि क्या सरकारी मान्यता के नियमो की धज्जियां उड़ाने में माहिर यह स्कुल कितनी गम्भीरता के साथ पालको द्वारा दिए गए ज्ञापन में उलेक्खीत मांगो को पूर्ण करता है।