Home » सिवनी » सिवनी से भोपाल जाकर 2 जुलाई को स्व सहायता समूह से जुडी महिलाएं करेंगी प्रदर्शन

सिवनी से भोपाल जाकर 2 जुलाई को स्व सहायता समूह से जुडी महिलाएं करेंगी प्रदर्शन

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, June 19, 2023 11:09 PM

Swayam-Sahayta-Samuh
Seoni News: Seoni से Bhopal जाकर 2 जुलाई को स्व सहायता समूह से जुडी महिलाएं करेंगी प्रदर्शन
Google News
Follow Us

सिवनी (एस. शुक्ला): सरकारी स्कूलो और आगंनवाडियो मे भोजन नाश्ता बनाकर खिलाने वाली महिला स्व सहायता समूह से जुडी महिलाऐ इन दिनो सरकार और अधिकारियो के द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण से त्रस्त होते हुऐ शिकार हो रही है और इस शोषण से मुक्ति पाने के लिये प्रदेश की महिलाऐ दो जून को एक जुट होकर भोपाल मे जंगी प्रदर्शन की राह पर आकर खडी हो गई है.

इस आदोलन मे प्रदेश की एक लाख महिलाओ के प्रदर्शन मे शामिल होने की बात कही गई है इस सम्बंध मे प्रान्तीय समूह संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्री मति सरिता ओमप्रकाश बघेल ने बताया की हमारे द्वारा सरकार का ध्यान अनेको बार आकृष्ट कराया गया है. किन्तु गरीब महिलाओ की मांग पर एवं उनके शोषण पर सरकार का ध्यान आज तक नही गया है

प्रान्तीय समूह संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्री मति सरिता बघेल ने बताया की मध्य प्रदेश के सभी जिलो के दूर दराज गांवो मे रहने वाली गरीब अनपढ और कम पढी लिखी महिलाऐ जो साझा चूल्हा योजना के तहत स्कूलो और आगंन वाडियो मे भोजन और नाश्ता बनाने का काम कर रही है.

इन्हे विगत दस वर्षो से भोजन और नाश्ता बनाने की दर मे आज तक कोई वृद्धि नही की गई और गरीब महिलाये अल्प राशि मे ही लगातार सेवाए देती आ रही है जबकि महगाई क ई गुना बढ चुकी है किन्तु गरीब महिलाओ की ओर सरकार का कतई ध्यान नही है अधिकारी समूह पर झूठे आरोप लगाकर लगातार प्रताडित करते आ रहे है और शाला प्रबंधन समिति के माध्यम या ठेका प्रथा पर जोर देकर लगातार सरकारी योजना का दुरूपयोग कर रहे है.

जबकि इस सम्बंध मे सरकार को अनेको बार ञापन तथा आवेदन देकर उक्त मांगो को पूरा करने की गुहार संघ के माध्यम से की जा चुकी है किन्तु सरकार के कानो मे जू तक नही रेगी है सरकार का ध्यान महिलाओ की आर्थिक स्थिति सुधारने की बजाय सिर्फ दिखावे तक ही सीमित होकर रह गया है.

सरकार की दिखावा योजना के खिलाफ प्रान्तीय समूह संघ से जुडी महिलाऐ प्रदेश के हर जिलो से भारी तादाद मे पहूचकर दो जुलाई को भोपाल मे जंगी प्रदर्शन करेगी ताकि महिलाओ के प्रति दंभ भरने वाली सरकार का ध्यान आकर्षित हो सके वही प्रदेश अध्यक्ष सरिता ने यह भी कहा है की इसके बाद भी सरकार नही चेती तो आगामी समय मे मुख्य मन्त्री निवास का घेराव करते हुऐ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन तथा भूख हडताल की जायेगी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment