सिवनी- नगर से नागपुर रोड nh – 7 पर इस्तिथ ग्राम बटवानी से मात्र 2 किमी दूर स्वंयभू सिद्ध शनिधाम मन्दिर पलारी टेकरी में आगामी 6 जनवरी दिन शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, ज्ञात रहे कि जनसहयोग से हर वर्ष ऊक्त विशाल भंडारा नगर के वीभन्न मन्दिरो में होता चला आया है,गत वर्ष इसका आयोजन डोरली छतरपुर महाबली पुरम में किया गया था,जाम हनुमान मन्दिर, नरेला सहित अन्य स्थानो में हजारो धर्म प्रेमी इस विशाल भंडारे का प्रसाद ले चुके है।
6 जनवरी की दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित इस भंडारे में शामिल होने का निवेदन सन्तोष अग्रवाल होटल बाहुबली,जापानी जैन, पुनाराम विषर्कमा,सन्देश कपास सेंटर,राजेस्चन्द मालू,नरेंद्र टांक राजश्री पैलेस,कमल अग्रवाल, रामप्रसाद डेहरिया,पदम् सनोडिया, रंजीत खरे,रज्जू चतुर्वेदी, ओम दुबे,प्रहलाद सनोडिया कोनियापार,र
राजेद्र बघेल,राधेश्याम बघेल जैतपुर,बिट्ठल पटेल,किशोर सोनी के के,पंकज जेन, न
नट्टू ठाकुर आशु जैन, कपिल पांडे,व विपिन शर्मा द्वरा की गई है