सिवनी-पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक, नायलन और चाइनीज मांझे लोगों और पशु-पक़्शियो के लिए खतरनाक और जानलेवा हैं।
इसके लिए प्लास्टिक व चाइनीज मांझे का इस्तेमाल होता है। प्लास्टिक धागे से ड्रेनेज सिस्टम चोक होता है और कई बार गाय-भैंस भी इसे खा लेती हैं जिससे उन्हें नुकसान होता है। इंसानों, पशुओं और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग ना करें ना करने देवे…..