जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करेगी NSUI

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी- कल 7 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी जिले मैं जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आ रहे हैं।

महोदय स्थानीय मुद्दों की बात करें तो आपके द्वारा सिवनी में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा भी झूठा छलावा सिद्ध हुई साथ ही रोजगार कर अन्य अवसरों हेतु बड़ी रेल लाइन फोर लेन रोड, उद्योग फैक्टरी इत्यादि कुछ भी सिवनी के लिए आपके द्वारा नहीं किया गया ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश में भाजपा की आंधी के बावजूद एक तरह से समूचे सिवनी जिले की चारों सीट की हार को मुख्यमंत्री जी एवम उनका संगठन पचा नहीं पा रहा है एवम यंहा पर भाजपा की खराब हालत का खामियाजा जिले की जनता के विकास को रोक कर लिया जा रहा है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध है।

महोदय जैसे कि हम सभी जानते हैं कि सरकार छात्रों एवं युवाओं को व्यापम घोटाला, भर्ती घोटाला एवं रोजगार सृजन मेला, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी धोखाधड़ी पूर्ण योजनाओं के माध्यम से हजारों लाखों छात्रों एवं युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।आज मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम स्तर पर है बेरोजगारी से त्रस्त युवा अपराधी की ओर मुड़ रहे हैं जिससे की महिला अत्याचारों एवम अपराधों में मध्य प्रदेश नंबर वन का राज्य बन गया है जो कि सरकार की नाकामी का नतीजा है रोजगार मेलों के माध्यम से छात्रों एवं युवाओं को ठगा जा रहा है छात्र हित में लैपटाप एवं फीस माफी जैसी योजनाओं के लिए एक हाथ से पैसा छात्रों को दिया जा रहा है एवं दूसरे हाथ से बोर्ड फीस जो कि 400 रुपये थी 900 रुपये करके एवं अन्य परीक्षाओं में तगड़ी फीस लेकर दूसरे हाथ से वही रकम छात्रों से वापस ली जा रही है एवं छात्रों का भला करने के बहाने सरकार अपनी पीठ अपने हाथ से ही थपथपा रही है और अपनी जेब भर रही है। और इसी फीस की लूट से छात्र एवम युवा हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही है।

महोदय आज मध्य प्रदेश के इंजीनियर डॉक्टर एवं अन्य पेशे के लोगों को शंका की नजर से देखा जा रहा है मध्य प्रदेश की डिग्री प्राप्त छात्रों को रोजगार में परेशानी हो रही है ये बदनामी ना केवल पूरे देश में बल्कि पूरे संसार मे मध्य प्रदेश के छात्रों का नाम बदनाम कर दिया है जिससे छात्रों एवं युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब गया है इसके मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन माननीय कमलनाथ जी अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी,के नेतृत्व में विपिन वानखेड़े जी अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य प्रदेश के निर्देश पर राजकुमार खुराना जी, असलम खान जी, नरेश मरावी जी, राजा बघेल जी, शिव सनोडिया जी, संतोष पंजवानी जी के मार्गदर्शन में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को छात्रों के साथ धोखे एवं वायदा निभाओ की याद दिलाने के लिए काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला कांग्रेस कार्यालय से कल शाम 5:30 बजे दिनांक 7/8 /2018 को रैली के माध्यम

से जाकर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।सभी जिला कांग्रेस के नगर कांग्रेस के वरिष्ठ पदधिकारी जन, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सभी मोर्चा संगठन के सदस्य जनो से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति होने की अपील की है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment