सिवनी – अपना कार्य तो सभी करते है लेकिन वह लोग महान होते है जो राष्ट्र के लिये कुछ सोचते है और राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिये प्रयास करते है ।
वर्तमान में जिले के मुखिया जिला कलेक्टर द्वारा नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर-1 बनाने के लिये योगदान दिया जा रहा है जिसमें छात्राओं ने भी इस कड़ी में अपनी शाला को स्वच्छ बनाने के लिये ना केवल झाडू लेकर सफाई की बल्कि उस कचरे को नष्ट करने के लिये आग भी लगाई और संकल्प लिया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी।
उल्लेखनीय है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना दल प्रभारी डॉ.श्रीमती अर्चना चंदेल द्वारा शाला में व्याप्त कचरे को एकत्र कर डस्टबीन में एकत्र कर और एकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर आरती साहू, भारती सराठे, संध्या परते, प्रिया श्रीवास, चांदनी मालवी, रातरानी भलावी, दिपाली विश्वकर्मा, प्रज्ञा मेश्राम, सोनम सूर्यवंशी, दीपिका परते, प्रीति सनोडिया, कीर्ति यादव, नीलू सनोडिया, शांति यादव, अनुपमा डोंगरे, रामकली सिनवेदी, साक्षी चन्द्रवंशी, डिलेश्वरी पारधी, प्रज्ञा बघेल, अंजली डहेरिया, रोशनी मर्सकोले, ममता भगत आदि शामिल थे।