सिवनी कलेक्टर ने 32 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Seoni collector

सिवनी ।आज 16 जनवरी कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच द्वारा सुबह 10.30 बजे सिवनी शहर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय, सिवनी एवं उपायुक्त सहकारिता कार्यालय की संबंधित शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में जनपद पंचायत सिवनी के शासकीय कर्मी श्री मनोज सेमुअल सहायक ग्रेड-2, श्री अ.करीब खान, सुश्री गीता भारद्वाज, श्रीमती विजया झोड, सुश्री शलय सक्सेना, श्री पंकज उइके, सभी सहायक ग्रेड-3 श्री प्रशांत सोनी समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत सिवनी के संविदा कर्मी श्रीमति सरिता वर्मा सहायक. परियोजना अधिकारी, कंचन यादव डीईओपी, श्रीमति संगीता ककोडिया बी.सी., श्रीमति ममता दाते बीसी, श्री आबिद खान बीसी एवं श्रीमति जानकी कौशले एसबीएम, रा.ग्रा. आजीविका मिशन के संविदा कर्मी सुश्री सुषमा डेहरिया एवं सुश्री सुषमा पनिका विकासखंड समन्वयक सदस्य, आउटसोर्स कर्मी श्री प्रवीण यादव कम्प्यूटर आपरेटर, श्री ललित चन्द्रौल परिचारक सहित कुल 17

उपायुक्त सहकारिता सिवनी के कार्यालय के शासकीय कर्मचारी श्री सी. परते वरिष्ट सहायक निरीक्षक, श्री आर.पी. मेहरा, श्री एस.सी. बनवाले, श्री एम.एल. डहेरिया सहायक ग्रेड 3, श्री राजकुमार वर्मा एवं श्री रविन्द्र कुमार बांगड़े भृत्य, श्रीमति शिवानी ताराम वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षण, सहकारी निरीक्षक श्री बी.पी. सहारे, श्री आर.एए. सरयाम, श्री एस.के. राठी, उप अंकेक्षक श्री डी.के.सोनी, श्री डी.के.डहेरिया, श्री एम.जी. सोनी, श्री एस.डी. तंतुवाय, श्री आकाश अहके सहायक ग्रेड -3 सहित कुल 15 कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये |

जिस पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा सभी संबंधित कर्मचारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं .

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment