सिवनी । सिवनी जिले को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली “सुश्री विमला वर्मा जी” का देवलोक गमन, एक युग का अवसान होने जैसा है। सिवनी जिले के विकास में उनके संघर्ष व योगदान को और उनके प्रेरणादायी अनुशासित वात्सल्यपूर्ण व्यक्तित्व व कृतित्व को शब्दों में लिखना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा होगा।
अपने लंबे सामाजिक, राजनीतिक जीवन में वे सदैव सभी के लिए सम्मानित रही।सुश्री विमला जी का निधन जिले व प्रदेश की ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पायेगी। परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देकर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे।
पूर्व मंत्री विमला वर्मा ‘दीदी’ नहीं रहीं, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया