सिवनी – जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में “”मिल बॉंचे मध्यप्रदेश”” कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया था। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा “”मिल बॉंचें मध्यप्रदेश”” कार्यक्रम का आयोजन करने की तिथि 31 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां पूर्वानुसार निर्धारित समय पर की जाएगी। शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं से आशा की है कि “”मिल बॉंचे मध्यप्रदेश”” कार्यक्रम 31 अगस्त 2018 की तैयारी उत्सव की भांति अच्छी तरह से करेंगे।
- Advertisement -