सिवनी: आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ मंदिर की महाकाल समिति द्वारा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मां पार्वती व भगवान भोलेनाथ का प्रतीकात्मक विवाह आयोजित करवाया जाता है। इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर आयोजन 18 फरवरी को होगा।
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह आयोजन के लिए 28 जनवरी को मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वधु पक्ष का दायित्व गणेश मंदिर समिति सिवनी निर्वाहन करेंगी. शाम 7 बजे आरती के उपरांत भगवान भोलेनाथ की बारात भूत-प्रेत एवं अन्य झांकियों के साथ नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगी.
मंदिर से बारात एलआईबी चौक से दुर्गा चौक होते हुए गिरजाकुंड से नेहरू रोड पहुंचेगी, नगरपालिका चौक से बारात शंकर मढिय़ा, महावीर मढिय़ा से गुजरकर छिंदवाड़ा चौक से पुन: मठ मंदिर प्रागण पहुंचेगी।
मंदिर के समीप स्थित स्थल पर माता पार्वती व भगवान भोलेनाथ का प्रतीकात्मक विवाह प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया जायेगा, जहां मंचीय आयोजन भी प्रतिवर्षानुसार किये जायेगे.
बारात व विवाह कार्यक्रम में आये सभी भक्तों के लिए भोजनप्रसादी का वितरण भी आयोजन समिति के द्वारा किया जायेगा. बैठक में अधिवक्ता पंकज शर्मा, राजा बघेल, संजय तिवारी, सतेन्द्र कश्यप, प्रमोद मेहरा, सत्यम चौरसिया, विपिन शर्मा, संतोष अग्रवाल, नरेन्द्र नाथ, अनिल कश्यप, मयूर पारकर, रामकुमार कश्यप, कपिल पांडे, नरेन्द्र ठाकुर, मुकेश साहू, मनोज नामदेव, रत्नेश चौकसे, अजय पेशवानी, मजीत नोनीवाल, अनिमेश पिंकू दुबे, घूडऩ जंघेला, दिनेशनाथ कश्यप, मिंटू विश्वकर्मा, रवि अवधिया, मोनू ठाकुर व अभिलाष कश्यप सहित अन्य शिव भक्त उपस्थित थे।
आयोजन समिति ने महाशिवरात्रि पर्व को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सभी सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है।