मूर्ति विसर्जन को देख रही दो बहनों को ट्रक ने मारी ठोकर
छपारा- नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के पास सड़क के किनारे गणेश विसर्जन को देख रही थी अपनी बहन के साथ खड़ी युवती को तेज गति से जबलपुर की ओर बस स्टैंड से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 बीएच 1381 ने टक्कर मारी जिससे घायल रीना परते पिता शिवकुमार परते उम्र 18 वर्ष ग्राम सरंडिया निवासी को पैर,पेट और पीठ में गंभीर चोटे आई जिसके कारण युवती के शरीर से ब्लड अधिक बहने लगा तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दो पहिया वाहन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा गंभीर चोट के चलते जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया जिसके बाद वहां से जबलपुर के लिए मेडिकल ले जाते हुए छपारा के पास युवती की मौत हो गई छपारा पुलिस के द्वारा मामला कायम कर ट्रक चालक अनिल पिता प्रेमलाल कटोरी ग्राम निवासी थाना लखनादौन अंतर्गत के विरुद्ध कारवाई छपारा पुलिस के द्वारा की गई।