सिवनी की ताज में एक और सितारा जडऩे वाला है। सात साल की शौर्या टीवी-शो में अपने परफार्मेंश के दम पर बालीवुड की प्रख्यात सुपर स्टार माधुरी दीक्षित नेने के साथ ठुमके लगाते हुए दो जून को नजर आएगी। उसकी कामयाबी पर कलेक्टर गोपालचंद डाड सहित जिले के आलाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर डाड ने बताया कि शौर्या ने जिले का मान बढ़ाया है। शहर के अंबिका चौक भैरोगंज निवासी शैलेश जैन की पुत्री शौर्या जैन ने पत्रिका को बताया कि विगत पांच मई को नागपुर में हुए ऑडिशन में टीवी राउण्ड के लिए चयन हुआ। यह ऑडिशन देश के अलग-अलग प्रांतों में हुआ, जहां से चयनित बच्चे मुम्बई टीवी राउण्ड में भाग लेने पहुुंचे। १९ मई को मुम्बई में हुए टीवी राउण्ड में बेहतर परफार्मेंश कर कोरियोग्राफी राउण्ड में जगह बनाई। २४ जून को कोरियोग्राफी राउण्ड में भी सफलता मिली। अब मेगा राउण्ड के लिए चयन हुआ है। इसमें देश के टॉप-३० बच्चे सेलेक्ट हुए हैं। इसमें से टॉप-१८ को सेलेक्ट किया जाना है। मेगा राउण्ड तीन जून को हैं। इसके पूर्व दो जून को टीवी राउण्ड में हुए परफार्मेंश के शो का प्रसारण दो जून को किया जाएगा। इसमें करीब १० से १५ मिनट का शो शौर्या का होगा। इसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते नजर आएगी। शौर्या ने बताया कि उसने टीवी राउण्ड में परफार्मेंश के दौरान जज माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया है, जिसकी शुटिंग दो जून को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। फिल्म अभिनेत्री माधुरी के अलावा फिल्म डायरेक्टर शशांक खैतान एवं कोरियोग्राफर तुषार जज के रूप में नजर आएंगे।
मुम्बई से शुटिंग टीम पहुची सिवनी
शौर्या के पिता शैलेश जैन ने बताया कि डांस दीवाने की टीम तीन दिन पूर्व हमारे घर पहुंची थी, जहां पर उन्होने शौर्या सहित पूरे परिवार के साथ शुटिंग की। इसके बाद दलसागर तालाब के वोटिंग सेंटर मे शौर्या की प्रामो हेतु शुटिंग की। शैलेश ने बताया कि शौर्या मुम्बई में मां रेशु जैन के साथ है। शौर्र्या बड़ी होकर कोरियोग्राफर बनना चाहती है। अभी वह घर पर डांस क्लास चलाती है।