- Advertisement -
मप्र श्रमजीवी पत्रकार परिषद लखनादौन इकाई के लिये ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र बकोड़े(जिला संवाददाता स्वराज एक्सप्रेस), उपाध्यक्ष संजय जैन (दैनिक भास्कर क्षेत्रीय संवाददाता धूमा), सचिव दिलीप चौरसिया (तहसील संवाददाता सिवनी लोकवाणी) तथा सहसचिव रविकांत तिवारी (क्षेत्रीय संवाददाता सिवनी लोकवाणी) को नियुक्त किया गया। मप्र श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई समस्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित करता है। साथ ही आशा करता है कि वे पत्रकार हित में अपना अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।
- Advertisement -