सिवनी: जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशानुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 मंडला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र केवलारी-116 के लिए क्रमश: श्री महेश अग्रवाल को कक्ष क्रमांक-32, टेबल नं. 01 से 18 तक, श्री सतीश चौधरी कक्ष क्रमांक-33,टेबल नं.19 से 28 तक के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र लखनादौन-117 के लिए श्री हिमांशु जैन, को कक्ष क्र.05, टेबल नं. 01 से 18 तक के लिए तथा श्री बिसन सिंह गौंड को कक्ष क्र.07, टेबल 19 से 28 के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-15 बालाघाट अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बरघाट-114 के लिए क्रमश: श्री संदीप श्रीवास्तव को कक्ष क्रमांक-36,टेबल 01 से 13 तक एवं कक्ष क्र.35, टेबल 14 से 26 तक के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र – 115 सिवनी में कक्ष क्र. 31, टेबल 01 से 21 तक के लिए सुश्री मेघा शर्मा को एवं कक्ष क्र. 55,टेबल 22 से 28 तक के लिए श्रीमती मीना दशरिये को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।