सिवनी:- जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान मे स्थानीय *पुलिस ग्राउंड मे *महिला एवं पुरूष वर्ग मे आयोजित विधायक कप कब्बडी खेल प्रतियोगताका शुभारंभ आज 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे किया गया।
उक्त शुभारंभ कार्यक्रम विधायक दिनेश राय जी मुनमुन के मुख्य आतिथ्य, प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी गोपाल प्रसाद जी खाण्डेल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)की अध्यक्षता एवं सर्वश्री संतोष नानू पंजवानी, संदीप साहू (अध्यक्ष जिला विकास प्रशंसक फोरम), संजय शर्मा (सचिव एथलेटिक्स संघ), प्रघुमन चतुर्वेदी (अध्यक्ष स्पाक्स सिवनी) के विशेष आतिथ्य मे संपन्न हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक रायने कहा कि हमने अधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रतियोगिता के लिए कबड्डी खेल को चुना ताकि इसमें अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सके। श्री राय ने कहा कि पढाई के साथ खेल भी जरूरी है मेरी आप सभी के लिए कामनाएं है, कि आप कबड्डी के खेल मे प्रदर्शन कर प्रदेश और की टीमों का प्रतिनिधित्व करें और अपने क्षेत्र का नाम गौरान्वित करें।
राय ने आगे कहा कि प्रतियोगिता संपन्न कराने मे अधिकारियों एवं खेल प्रशिक्षकों, एमपायरो का अहम योगदान रहता है इन्हें भी मेरी ओर से पुरूस्कृत किया जावेगा।
इस अवसर पर अपने अधयक्षीय भाषण मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद जी द्वारा प्रतियोगिता के संबंध मे विस्तार से जानकारी देते हुए शासन की खेल योजनाओं से अवगत कराया गया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के सौजन्य से प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों को वितरित की जाने वाली टीशर्टसभी महिला टीमो को प्रदान की गयी एवं सिक्का उछाल कर टीमों के बीच टास करा परिचय प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन विपिन शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री छिददीलाल श्रीवास,अखिलेश राय, मोहम्मद जिब्राईल मंसूरी, श्री दिलीप गोस्वामी जी (पार्षद), असलम मिर्जा, रंजीत राय, अखिलेश पाण्डे, रोहित कुमार शालू जैन, विककी पाठक, प्रहलाद धुर्वे, विवेक राय, पूर्व पार्षद संजय भलावी, सिराज खान, खालिद खान, पत्रकार जुनैद सानी, आर.के. गुप्ता, मनीष मोनू मिश्रा (विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग) एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।
विधायक कप-2018 कब्बडी का शुभारंभ
Published on: