सिवनी- बीपील भैरोगंज प्रिमियर लीग में आज फाइनल मुकाबला विल्स एलेवन ओर बॉयज के बीच खेला गया जो कि आज तक का सबसे बड़ा मुकाबला ओर रोमांचक रहा जिसमे विल्स एलेवन ने अंतिम ओवरों में बॉयज क्लब को तगड़ा झटका देते हुए बीपील का यह ताज अपने नाम किया। इस मैच का मेन ऑफ द मैच गौरव बने,जिसने 35 गेंदों में 68 रन बनाए और साथ ही 2 विकेट भी झटके ।,
बीपील के बेस्ट बल्लेबाज अशफ़ाक़ खान (भोमा)(बॉयज क्लब
बेस्ट गेंदबाज मुज़्ज़ामिल मोनू कुरैशी विल्स एलेवनबेस्ट विकेटकीपर रिज़्जु रिजवान बाबा एलेवन,बेस्ट फील्डर अरशद खान बॉयज क्लब, बेस्ट कैच क़ाबिज़ खान एस एस सी क्लब को दिया गया जबकि
मेंन ऑफ सीरीज के रूप में हौंडा मोटरसाइकिल दिलीप बिजुआ इंदौर विल्स एलेवन को दी गई।
आयोजन मेंबेस्ट दर्शक गोलू जैन और किरण सेन (भैरोगंज) ,
बेस्ट कमाट्रेटर बंटू ठाकुर, हिमांशु बाबू प्रतमानी, अर्पित मिश्रा क़ाबिज़ खान मनीष चौरसिया, पिच कूरेटर पारष सनोडिया , इन सभी को आयोजन समिति प की ओर से सम्मानित किया गया, ओर साथ ही आयोजन में वोलेंटियर बिक्की बघेल अतुल झुमरू का भी विशेष सहयोग रहा जिन्हें सम्मानित किया गया,
प्रतियोगिता के विशेष स्कोरर रहे संजय बघेल सुभम तिवारी, अमित सिसोदिया रहे जिन्हें,समितिने पुरष्कार दिया,
बीपील में विशेष सहयोग दिया भानु प्रताप ( बजरंग टेंट ) विनय जैन टेंट, मंच संचालक रहे अर्पित मिश्रा,
आज के मुख्य अतिथि नरेश दिवाकर पार्षद नानू पंजवानी,पूर्व नपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ,पार्षदपिंकी त्रिवेदी, मनोज राजपूत श्री रमेश अग्रवाल ,गुड्डू नरेंद्र ठाकुर ,राजा बघेल ,पी जी कालेज के प्रचार्य सतीश चिले रहे।
सिवनी जिले का सबसे बड़ा और सफल सबसे अच्छा टूर्नामेंट बीपीएल भैरोगंज प्रिमियर लीग का आज समापन सभी जिलेवासियों ओर खेलप्रेमियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।