लड्डू बेचने का खास अंदाज लुभा रहा लोगों को वीडियो खबर के अंत में है
SEONI | Khabar Satta | इन दिनों सोशल मीडिया व्हाट्सएप और फेसबुक पर एक युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह युवक लड्डू बेच रहा है। वैसे तो साइकिल पर फेरी लगाकर सामान बेचने वाले बहुत सारे लोग हैं पर इस युवक का अंदाज ही निराला है। यह युवक गाना गाकर लड्डू बेच रहा है।
बताया जाता है कि कल्लू नामक ये युवक गाना गाकर लड्डू बेच रहे हैं। इसे लेने की अपील के साथ वो ये भी बता रहे हैं कि सभी मिल जुलकर ये लड्डू खायें और जो नहीं खायेगा वो बाद में जरूर पछतायेगा। इस वीडियो में कल्लू कहते नजर आते हैं कि उनके ये लड्डू दूध मलाई से भी शानदार हैं और यदि वो चले गये तो फिर आप लड्डू कैसे खरीदेंगे।
वीडियो में कल्लू के गाना गाने का अंदाज और शैली लोगों को बेहद लुभा रही है। आलम यह है कि कल्लू के गाने को कुछ लोग दिन भर गुनगुनाते भी देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में कल्लू बहुत ही लुभावने तरीके से हंसते हुए गाना गाते दिखते हैं। इस दौरान कल्लू के द्वारा बीच में विराम भी नहीं लिया जाता है। लोगों का कहना है कि कल्लू केवट के लड्डू ही नहीं, उनकी जुबान भी बहुत मीठी है।