पप्पी कप लखनादौन
लखनादौन -चीयर लीडर्स के साथ लोकल नेटवर्क चैनल में होगा सीधा प्रसारण प्रणय के 52 रन से किंग्स इलेवन भोपाल फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल में हर्रई जागीर ने डीपीएससी को 148 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया
म्युनिसिपल ग्राउंड में आयोजित पप्पी कप18 लखनादौन में आज 19 जनवरी को दो सेमी फायनल मुकाबले हुए। गौरतलब हो की 10 जनवरी से प्रारंभ हुई सीज़न की प्रतियोगिता में आज 2 सेमीफाइनल मैच खेले गए
पप्पी कप मीडिया प्रभारी शीत तिवारी ने बताया कि
पहला सेमीफाइनल मैच कक्का इलेवन बरगी और किंग्स इलेवन भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें बरगी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 128रनों पर भोपाल को रोक दिया जवाब में उतरी बरगी के विकेट प्रारम्भ से ही आउट होतेनरहन के कारण बरगी टीम दवाब में नजर आने लगी बल्लेबाज अपने प्रयास करते नजर आए लेकिन अपनी टीम के लिए जीत की इबारत नहीं लिख पाए
दूसरे सेमीफाइनल मैच
डेयर डेविल्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हर्रई का सामना डीपीएससी लखनादौन से हुआ जिसमे हर्रई ने टॉस जीतकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 16ओवर में महज 189 रन बना कर 190 रनों का लक्ष्य डीपीएससी को दिया जवाब में उतरी डीपीएससी के बल्लेबाज बहुत जल्दी में नजर आए और पूरी की पूरी टीम 48रनों पर आउट हो गई डीपीएससी को हराकर फाइनल में प्रवेश निश्चित किया
अंतिम गेंद तक चली कशमकश में जीती डीपीएस
मीडिया प्रभारी तिवारी ने बताया कि आज 20तारीख को फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन भोपाल और हर्रई जागीर के मध्य खेला जाएगा मैच की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण जबलपुर से आई हुई ऑर्केस्ट्रा के सुरमयी कार्यक्रम में होगा