Selfie with Karwa Chauth: Karwa Chauth Vrat 2020 सेल्फी विद करवा चौथ Contest | Selfie with Karwa Chauth: Karwa Chauth Vrat 2020 सेल्फी विद करवा चौथ Contest सिवनी: जी हां बिल्कुल ठीक सुना है आपने, इस बार क्यों ना आप भी अपने करवा चौथ के व्रत को खबर सत्ता के साथ मिलकर और खास बनाएं… जुड़ें खबर सत्ता के साथ और भेजें अपनी खूबसूरत सेल्फी और बन जाए करवा चौथ Selfie Contest के Winner, इसके लिए आपको करवा चौथ व्रत से सम्बन्धित खूबसूरत सेल्फी या ग्रुपी भेज कर जीत सकती हैं इसके साथ ही आप अपने पति के लिए कम शब्दों में एक संदेश भेज सकती हैं ।
यहां भेंजे सेल्फी, ग्रुपी व लव लेटर फॉर हस्बैंड
फेसबुक पेज पर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें
Instagram पर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें
ईमेल पर भेजने के लिए यहाँ ईमेल पर (khabarsatta1@gmail.com) क्लिक करके ईमेल द्वारा भी भेज सकते है सेल्फी
करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास त्यौंहार माना जाता है , इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए पूरे दिन उपवास रखती है । तथा चांद को देखने के बाद ही उपवास करती हैं। इस दिन महिलाएं सौलह श्रृंगार कर खुद को आकर्षक आभूषणों व ड्रेसेज पहनकर खुद को सजाती संवारती हैं। साथ ही कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाती है। इसके साथ ही बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिलती हैं महिलाएं श्रृगांर का सामान व नए कपड़ें इत्यादि खरीदती हैं।
प्यार का प्रतिक है करवाचौथ-
करवा चौथ का यह त्यौंहार विवाहित जोड़ों के लिए एक तरह से प्यार का प्रतिक माना जाता है। महिलाएं ही नहीं अब यह व्रत पुरूष भी रखने लगे हैं वो भी अपनी पत्नियों की लम्बी उम्र के लिए उनके साथ पूरे दिन उपवास रखकर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं।
पति हो दूर तो यूं खोले करवा चौथ व्रत-
यदि पति पत्नी व्यापार व कामकाज के चलते इस दिन अगर एक-दूसरे से दूर हो तो वीडियो कॉलिंग पर एक दूसरे को देख कर बात करने के साथ ही तस्वीर देख कर भी व्रत खोल सकते हैं। यह रंग माने जाते हैं खास- इस दिन महिलाएं खास-तौर पर लाल रंग व इससे मिलते जुलते रंग के कपड़ों को ही पहनना पसंद करती हैं क्यों कि लालरंग सुहागिनों का पसन्दिदा रंग माना जाता है । साथ ही काले व सफेद रंग का उपयोग महिलाएं इस दिन कम करती हैं। इसके साथ ही यदि कोई और रंग पहन भी लिया तो पूजा के समय लाल रंग की चुनरी सर पर जरूर ओढ़ती है।