सिवनी-वर्षो से जिले में सक्रिय रहे सिवनी संसदीय से सांसद रहे वर्तमान में दमोह से सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल के अनुज व नरसिंहपुर से विधायक को कल शिवराज सरकार में शामिल किया जा रहा है।
सूत्रो से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार जालमसिंह भोपाल रवाना हो गए है।
वही उनके मंत्री बनने की खबर से सिवनी में प्रह्लाद पटेल गुट के भाजपा नेताओ ने एक दूसरे को बधाइयां देना आरभ कर दिया है।
इनके साथ ही 2 अन्य विधायक खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार, ग्वालियर नारायण कुशवाह मंत्री बनेगे