सिवनी-मध्य प्रदेश सरकार के आयुष एवं कुटीर राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर 1 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोक दिया है नरसिंहपुर में पत्रकारवार्ता बुलाकर जालम सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने दिग्विजय सिंह के ऊपर मानहानि का दावा प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है और उन्होंने बाकायदा वकील के माध्यम से दिग्विजय सिंह को उनके ब उनके परिवार के ऊपर लगाये अबैध खनन के झूठे आरोपो पर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है जालम सिंह ने कहा है कि वे एक सभभ्रांत परिवार से है प्रदेश सरकार में मंत्री है और उनके व उनके परिवार के किस सदस्य के नाम पर नाही कोई रेत खदान है और नाही कोई डम्फर या उत्खनन से संबंधित अन्य कोई वाहन है अबैध उत्खनन से उनके ब उनका परिवार का कोई लेना देना नही है ऐसे में दिग्विजय सिंह ने उनका नाम लेकर जो गंम्भीर आरोप लगाए है उससे उनकी मान प्रतिष्ठा धूमिल हुई है ।
इसलिए उन्होंने मानहानि का दावा ठोका है हम आपको बता दे गिग्विजय सिंह ने हाल ही में अपने नरसिंहपुर दौरे में मंत्री जालम सिंह और उनके परिवार पर खुले रूप से ये आरोप लगाया था जिले के गोटेगांव क्षेत्र में बड़े रूप में रेत का अबैध उत्खनन हो रहा है और इसमें मंत्री जालम सिंह व उनके परिवार के लोग लिप्त है।