सिवनी: आज दिनाकं 10.7.2024 तिथि पंचमी को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं योजना, आर्थिक,एव सांख्यिकी विभाग और नावकुर सेक्टर क्रमांक 4 सेटेवानी और साथ में समन्वय दिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, वन विभाग के अधिकारी कुरई से उपस्थित रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी के द्वारा पर्यावरण को संरक्षण की दिशा में वसुंधरा को हरा भरा करने के लिए बड़ी संख्या में पौधारोपण किया.
पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति द्वारा ली जा रही है और पौधों को वायुदुत एप में पंजीकृत किया जा रहा है ,और सभी को इसकी जानकारी भी दी जा रही है.
आज का पौधारोपण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर कुरई विद्यालय प्रांगण में किया गया जिस मे की अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाए गए जिसमें की आम, अनार, पीपल, अमरूद, समी, बेल, सीताफल, निम, आदि पौधों का रोपण किया गया पौधरोपण के बाद तुरंत ही टी गार्ड की लोहे की जाली की व्यवस्था की तुरंत ही गई, पौधों की संख्या 15 रही.
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सुश्री अफसा खान मैडम जी के नेतृत्व और जिला समन्यवक श्री सौरभ शुक्ला जी के मार्गदर्शन में हुआ इस वृक्षारोपण उपस्थित रहे.
श्री मोहन जी सनोडीया खंड कार्यवाह. श्री सुरेंद्र जी सिसोदिया संघ चालक. श्री जितेंद्र जी यादव खंड शारीरिक प्रमुख. श्री धीरेंद्र जी जायसवाल खंड परिवार प्रबोधन प्रमुख .श्री राजकुमार जी साहू जागरण पत्रिका प्रमुख. श्री विष्णु जी गोस्वामी सेवा प्रमुख, श्री संदीप जी अवधिया मंडल कार्यवाह कुरई, श्री नरसिंह दास जी अग्रवाल कुरई समाजसेवी, जितेंद्र जी यादव समाजसेवी, सेक्टर प्रभारी सचिव कमल किशोर शर्मा उपस्थित रहे