भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को होने वाले मतदान का समय चुनाव आयोग ने सोमवार को तय कर दिया। नक्सल गतिविधियों के चलते संवदेनशील बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा में मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। जबकि बाकी 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक रहेगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि बालाघाट कलेक्टर डीव्ही सिंह के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग समय तय किया है।
कलेक्टर ने मतदान केंद्र दूरस्थ इलाकों में होने का हवाला देते हुए समय अलग रखने की बात उठाई थी। बैहर में कुल 301 मतदान केंद्र हैं। इनमें 259 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इसी तरह लांजी के 283 मतदान केंद्रों में से 273 और परसवाड़ा के पूरे 294 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं। सूत्रों के मुताबिक ये तीनों विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित भी माने जाते हैं।
कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने इन तीन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान कराने का निर्णय किया है।