सिवनी । जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी एवं मॉडल स्कूल लखनादौन के सत्र 2019-20 हेतु कक्षा 9वी में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
जिले के कक्षा आठवी में अध्यनरत जो भी विद्यार्थी इन विद्यालयों की कक्षा 9वी में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित इसके अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क देय नही होगी। यह प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को होगी।