सिवनी- नगर के छोटी मस्जिद रोड पे स्थित आर .के .रेडियम के संचालक रकीब खान को एक लाख चालीस हजार रुपयों से भरी हुई पालीथीन सड़क पर पड़ी मिली,जो की बाबरिया रोड सस्त्री वार्ड के निवासी राजेश पटेल नामक व्यक्ति की थी उक्त व्यक्ति अभिषेक ट्रेडर्स से बुलेरो वाहन का सामान लेकर गया था और उसकी रुपयो से भरी पालिथीन गिर गई थी,रकीब खान को जब उक्त पालीथीन मिली तो उसने आसपास के लोंगो में खबर कर दी की कोई भी परेसान व्यक्ति यदि उस रुपयो से भरी पॉलिथीन का ज़िक्र करे तो उसे मेरे पास भेज दें,और लगभग आधे घंटे बाद उस पालीथीन को ढूंढते हुए राजेश पटेल घूम रहे थे उक्त पालीथीन में कुछ बिल भी रखे थे जिसके आधार पर राजेश पटेल ने विश्वास दिलाया की ये पॉलिथीन बैग उसी का है,आँखों में आंसू लिए राजेश ने रकीब का धन्यवाद किया और कहा की अपने सिवनी जिले में आज भी ईमानदारी सर चढ़ कर बोलती है.